बॉलीवुड : टीवी क्वीन एकता कपूर के डिजिटल चैनल ALTBalaji पर अब तक की सबसे ज्यादा बोल्ड सीन और सेक्सी सीन वाली वेबसीरीज XXX uncensored का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखने से साफ पता चल रहा है कि इस वेब सीरीज में कई लोगों की कहानी को एक साथ दिखाएंगा जाएगा, वहीं इस सीरीस के ट्रेलर ही देख कर लग रहा है कि इस सीरीस में सेक्स सीन की भरमार हैं. किसी कि भी लाइफ में सेक्सी की कितनी जरुरत और अहमियत है वो इस सीरीज से पता लग रहा है. यही वजह है कि इस वेबसीरीज की कहानी युवाओं को आकर्षित करेगी.

वहीं ट्रेलर में छोटे पर्दे से जुड़े कई खूबसूरत और हैंडसम चेहरे नजर आएंगे. एकता कपूर की XXX अनसेंसर्ड शांतनु माहेश्वरी ने डायरेक्टर किया है. तो इस वेब सीरीज में शांतनु माहेश्वरी, अंकित गेरा, रित्विक धनंजय, अंकित गेरा, कायरा दत्त, मेहरीन माजदा, अपर्णा शर्मा, आदर मलिक और स्नेहा अरुण समेत कई बड़े चेहरे आपको दिखेंगे. यह वेबसीरीज 5 अलग-अलग कल्पनाओं पर आधारित है इस वेब सीरीज में सेक्स रिलेशनशिप्स का तड़का लगाया गया है.
वहीं ट्रेलर में ऋतविक धनजानी ने ट्रेलर में कहा कि अगर किसी लड़के का उपर का दिमाग काम करना बंद कर दे और उसका नीचे का दिमाग बोलना शुरु कर दे तो क्या होगा, वहीं पूरे ट्रेलर में काफाी सेक्स सीन हैं.
No comments:
Post a Comment
Thanks For Comment.